See full details of Rajya Sabha Q&A:-
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO-4380
ANSWERED ON-07.05.2013
Increment provision for retiring employees4380 . SARDAR BALWINDER SINGH BHUNDAR
(a) whether Government proposes to modify the existing recommendation of the Sixth Pay Commission that Central Government employees will get an increment in the month of July in every calendar year to ensure that those Government employees who are retiring irrespective of the month of the calendar year and have at least put in more than six months of service get the last increment;
(b) if so, by when a revised notification will be issued to benefit those retiring Government employees as it affects their pensionary benefits etc.; and
(c) if not, the reasons therefor?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE (SHRI NAMO NARAIN MEENA)
(a) to (c) : The existing provision for uniform date of annual increment on 1st July every year is based on the recommendations of the 6th Central Pay Commission which went into the service conditions of the Central Government employees taking into account all relevant factors. There is no proposal under consideration of the Government to make any changes therein.
*******
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्य्य विभाग
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न। संख्याक-4380
मंगलवार, 07 मई, 2013/17 वैशाख, 1935 (शक)
सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों हेतु वेतन-वृद्धि संबंधी प्रावधान
4380. श्री बलविंदर सिंह भुंडर:
क्यान वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या
सरकार का प्रत्येक कैलेंडर वर्ष के जुलाई माह में केन्द्र सरकार के
कर्मचारियों की वेतन-वृद्धि होने संबंधी छठे वेतन आयोग की मौजूदा सिफारिश
में बदलाव करने का विचार है, ताकि सुनिश्चिेत किया जा सके कि एक कैलेंडर
वर्ष में किसी भी माह में सेवानिवृत्ता होने वाले तथा उस वर्ष में कम से कम
छ: माह तक अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके सरकारी कर्मचारियों को अन्तिम बार
वेतन-वृद्धि मिल सके;
(ख) यदि
हां, तो सेवानिवृत्र हो रहे ऐसे सरकारी कर्मचारियों को लाभान्वित करने हेतु
संशोधित अधिसूचना कब तक जारी कर दी जाएगी, क्योंकि इसका प्रभाव उनके पेंशन
संबंधी लाभों आदि पर पड़ता है; और
(ग) यदि नहीं, तो इसके क्या, कारण हैं?
उत्तर
वित्त राज्य़ मंत्री (श्री नमो नारायन मीना)
(क) से (ग): प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को वार्षिक वेतन-वृद्धि की एक समान
तारीख का वर्तमान प्रावधान, छठे केन्द्री य वेतन आयोग की सिफारिशों पर
आधारित है जिसे सभी संबंधित कारकों को ध्यान में रखकर, केन्द्र सरकार के
कर्मचारियों की सेवा शर्तों में शामिल कर दिया गया है। सरकार इसमें
परिवर्तन के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।
*****
Source: Rajya Sabha Q&A
Hindi version: http://164.100.24.219/qhindi/228/Au4380.doc
No comments:
Post a Comment