Wednesday, March 14, 2018

DONT BELIEVE ROUMORS SPREAD BY AGENTS OF GOVT. ON INCREASE OF MINIMUM WAGE & FITMENT FORMULA .THE REAL POSITION IS CLEARED IN RAJYA SABHA.

CLICK HERE FOR DETAILS
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्‍यय विभाग
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्‍न संख्‍या – 1170
 मंगलवार, 06 मार्च, 2018/15 फाल्‍गुन, 1939 (शक)
न्‍यूनतम वेतन और फिटमेंट फैक्‍टर में वृद्धि
1170.   श्री नीरज शेखर:
क्‍या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क)             क्‍या सरकार केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों की नाराजगी और सातवें केन्‍द्रीय वेतन आयोग द्वारा वेतन में अब तक की सबसे कम वृद्धि किए जाने को ध्‍यान में रखते हुए न्‍यूनतम वेतन को 18000/- रुपए से बढ़ाकर 21000/- रुपए करने और फिटमेंट फैक्‍टर को 2.57 से बढ़ाकर 3 करने पर सक्रियता से विचार कर रही है;
(ख)             यदि हां, तो तत्‍संबंधी ब्‍यौरा क्‍या है और यह किस तारीख से लागू होगा; और 
(ग)              यदि नहीं, तो सरकारी कर्मचारियों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के क्‍या कारण हैं?
उत्तर
वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री पी. राधाकृष्‍णन)
(क), (ख) और (ग): 18000/- रुपए प्रति माह का न्‍यूनतम वेतन और 2.57 का फिटमेंट गुणांक 7वें केन्‍द्रीय वेतन आयोग द्वारा संगत कारकों को ध्‍यान में रखते हुए की गई विशिष्‍ट सिफारिशों पर आधारित हैं। इसलिए, इस समय इसमें किसी परिवर्तन पर विचार नहीं किया जा रहा है। 
*****




No comments:

Post a Comment